Add To collaction

दो अनोखे दोस्त-09-Oct-2023

प्रतियोगिता हेतु 
दिनांक: 09/10/2023
दो अनोखे दोस्त 

स्कूल में रहते मिलकर जो दोस्त अनोखे होते हैं। 
आगे चलकर रह जाते दो, वो दोस्त जिगरी होते हैं। 
दुख-सुख बांट लेते आपस में, क्रोधित नहीं होते हैं। 
आगे चलकर रह जाते दो, वो दोस्त जिगरी होते हैं।

कुछ कहते, कुछ सुनते, सहायता एक दूजे की करते,
काम कठिन हो चाहे जितना मिलकर उसको पूरा करते।
ऐसे दोस्त ही जीवन भर साथ में फिर रहते हैं। 
आगे चलकर रह जाते दो, वो दोस्त जिगरी होते हैं।

स्कूल समय जीवन भर याद बनकर सताता बहुत। 
कालेज में चले जाने पर भी याद आता स्कूल बहुत। 
स्कूल की उछल कूद दो अनोखे दोस्त मिलकर करते हैं।
आगे चलकर रह जाते दो वो दोस्त जिगरी होते हैं।

शाहाना परवीन "शान"...✍️

   20
5 Comments

बहुत ही सुंदर और बेहतरीन रचना

Reply

Mohammed urooj khan

10-Oct-2023 12:33 AM

👌👌👌👌

Reply

Anjali korde

09-Oct-2023 12:05 PM

Fabulous

Reply